Sunday 20 January 2019

कैसे होता है CRPF के कोबरा कमांडोज़ की सबसे कठिन ट्रेनिंग ???

कौन होते है एक कोबरा कमांडोज़:-


COBRA (कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन ) ये CRPF का ही एक हिस्सा होते है |खौफ का दूसरा नाम होता है कोबरा कमांडो, चीते सी चाल ,बाज़ सी नज़र ,कोबरा सा बिना आवाज़ के आक्रमण करना ये इनके ट्रेनिंग का एक अहम हिस्सा होता है | कोबरा कमांडो को जंगल की लड़ाई के लिए खास तौर पर तैयार किये जाते है | इनको बिना आवाज़ के जंगल के किसी भी हिस्से मे छिपने और अचानक दुश्मनो पर हमला करने मे महारथ हासिल होता है | दुश्मनो के लिए कोबरा कमांडो किसी काल से कम नहीं होते है | 


कोन-कोन से ऑपरेशन के लिए कोबरा जाने जाते है :-



कोबरा कमांडो को नक्सलियों से निपटने के लिए खास तोर पर तैयार किया जाता है | इन दिनों नक्सलियों का एक तरह से घर सा हो गया है जंगल और इन्ही नक्सलियों को खत्म करने के लिए कोबरा कमांडो का गठन किया गया | ये दुश्मनो के ठिकानो का पता लगाकर उन्ही के ठिकानो सहित उनका काम तमाम कर देते है और दुश्मनो को पता भी नहीं चलता | 


कितना कठिन होता है कोबरा कमांडोज़ की ट्रेनिंग :-

कोबरा कमांडोज़ की ट्रेनिंग बहुत ही कठिन होती है | इन्हे ट्रेनिंग के दौरान 20-50 kg का भार के साथ दौड़ लगानी पड़ती है क्योकि ऑपरेशन के दौरान इन्हे कई किलोमीटर तक हथियारों के भार के साथ के साथ चलना पड़ता है | इनके ट्रेनिंग की ख़ास बात ये होती है की इन्हे बिना खाना-पीना के 10-15 दिन जंगल मे उपस्थित फल-फूल या कीड़े-मकोड़े खाकर दुश्मनो से लोहा ले सकते है | कोबरा कमांडो को ट्रेनिंग के दौरान हर मुश्किलो का सामना करना सिखाया जाता है  जैसे पेड़ ,पहाड़,नदी ,नाला,कीचड़  , दीवार जैसे किसी को भी ये कमांडोज़ आसानी से पार कर सकते है | इनको किसी भी सांप को पकड़ने की ट्रेनिंग दी जाती है इन्हे चलते हुए फायरिंग करना भी ट्रेनिंग के दौरान सिखाया जाता है ये किसी भी लक्ष्य को आँख बंद करके भी भेद  सकते है | इन्हे बहुत सारी हथियारों की ट्रेनिंग दी जाती है ये कमांडोज़ को हर किस्म की बिस्फोटक को भी नस्ट कर सकते है | 


Labels: , , , , , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home